Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा पुलिस ने दबोचा फर्जी तटरक्षक भर्ती वेबसाइट बनाने वाला ठग सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल की भर्ती प्रक्रिया में सेंध लगा रहा था। पुलिस ने आरोपी को उस समय धर दबोचा जब वह अपने धोखाधड़ी के जाल को और फैलाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आगरा जिले के नानपुर गांव का रहने वाला है।
साइबर क्राइम सेल की शिकायत पर हुई कार्रवाई
भारतीय तटरक्षक बल ने साइबर क्राइम सेल, थाना सेक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर को इस मामले की जानकारी दी थी। तटरक्षक बल ने बताया था कि उनकी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की हूबहू नकल कर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर सेक्टर 58 थाने में तत्काल मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
ई-मेल और मोबाइल नंबर से खरीदा फर्जी डोमेन
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी गौरव सिंह ने अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके एक फर्जी डोमेन नाम खरीदा था। इसी डोमेन पर उसने भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर एक वेबसाइट तैयार की थी। पुलिस ने इस मामले में मिले ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं को भी जोड़ा है।
पूछताछ में खुला राज, खुद भी कर चुका है तटरक्षक भर्ती की तैयारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह खुद भी भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती होने की तैयारी कर चुका है और कई बार परीक्षा में भी शामिल हुआ था, लेकिन उसका चयन नहीं हो सका। अब वह भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा को भी पार कर चुका था। इसी निराशा और आर्थिक लाभ की चाह में उसने तटरक्षक बल की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का रास्ता चुना। उसने आधिकारिक वेबसाइट की नकल करके ही अपनी फर्जी वेबसाइट तैयार की थी ताकि लोग आसानी से झांसे में आ जाएं।