Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की बिसरख थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक शातिर दो-पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ नोएडा या ग्रेटर नोएडा तक ही सीमित नहीं था, बल्कि ये चोर गाजियाबाद और दिल्ली से भी वाहन चुराने में सक्रिय थे।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही से चोरी की कुल 11 दो-पहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 09 मोटरसाइकिलें और 02 स्कूटी शामिल हैं। इसके अलावा, दो अभियुक्तों के पास से 2 अवैध चाकू भी बरामद हुए हैं।
कच्ची सड़क पर दबोचे गए शातिर चोर
थाना बिसरख पुलिस को 16 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि कुछ शातिर वाहन चोर इलाके में सक्रिय हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से घेराबंदी कर 03 चोरों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
🔸 विनय उर्फ छोटा राजा पुत्र धर्मेन्द्र (निवासी चिपियाना, बिसरख, मूल पता बुलंदशहर)
🔸 विपिन उर्फ कलुआ पुत्र करनपाल सिंह (निवासी चिपियाना, बिसरख, मूल पता बुलंदशहर)
🔸सुमित उर्फ नेपाली पुत्र अनिल (निवासी गिरधरपुर, बादलपुर, मूल पता कासगंज)
तीनों का है लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
🔸 विनय उर्फ छोटा राजा और विपिन उर्फ कलुआ पर बिसरख, बादलपुर, दिल्ली के गोविन्दपुरी और गाजियाबाद के सिहानी गेट थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के 5-5 मुकदमे दर्ज हैं।
🔸 सुमित उर्फ नेपाली पर भी बिसरख, दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी के 4 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए सभी वाहन नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग थानों से चोरी किए गए थे, जिनके संबंध में पहले से ही अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अब इन वाहनों के मालिकों से संपर्क साध रही है और अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।

