नोएडा: टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में सोना बरामद

Noida: Pickpocketing gang busted, two miscreants injured in encounter, huge amount of gold recovered

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा: टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में सोना बरामद

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस और टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके दो अन्य साथियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।

महिलाओं को बनाते थे निशाना, बातों में उलझाकर करते थे ठगी

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि गोली से घायल हुए बदमाशों की पहचान साजिद अली उर्फ सिकंदर और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके दो अन्य साथियों, नासिर और राजा अली को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी बदमाश दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में रहते थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के चार कड़े, एक सोने की चेन, दो तमंचे और कारतूस के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।

पूछताछ में खुला राज, राहगीरों से करते थे ठगी और झपटमारी

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने अपराधों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे राह चलते लोगों, खासकर गहने पहने महिलाओं को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से असली सोने के जेवर उतरवा लेते थे और उनकी जगह नकली गहने कागज में लपेटकर थमा देते थे। इसके अलावा, यह गिरोह राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर उनकी चेन छीनने जैसी वारदातों को भी अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि ये चारों बदमाश जगह बदल-बदल कर विभिन्न शहरों और राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!