नोएडा प्ले स्कूल में हड़कंप: महिला शिक्षिका ने पकड़ा वाशरूम में लगा हिडन कैमरा, डायरेक्टर गिरफ्तार

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा प्ले स्कूल में हड़कंप: महिला शिक्षिका ने पकड़ा वाशरूम में लगा हिडन कैमरा


Noida News :
नोएडा के एक प्ले स्कूल में महिला टीचर ने पुलिस को सूचना दी कि स्कूल संचालक नवनीत सहाय ने टीचर वाशरूम में एक स्पाई कैमरा लगा रखा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल पहुंचकर जांच की और वाशरूम के बल्ब होल्डर में एक हिडन कैमरा पाया।

आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि महिला टीचर की शिकायत के आधार पर नवनीत सहाय को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह स्पाई कैमरा ऑनलाइन खरीदा था। जांच में यह भी पता चला कि कैमरे में कोई मेमोरी कार्ड नहीं था और न ही कोई रिकॉर्डिंग मिली। आरोपी पिछले 6 महीनों से इस प्ले स्कूल का संचालन कर रहा था।

बल्ब में छिपा कैमरा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 20 दिन पहले कैमरा मंगवाया था, जिसमें रिकॉर्डिंग नहीं होती थी, लेकिन वह कभी-कभी लाइव देखता था। FIR दर्ज कराने वाली टीचर ने बताया कि उसने एक दिन वाशरूम में बल्ब में कुछ संदिग्ध देखा और मोबाइल से उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।

दूसरी टीचर्स की चिंता

कैमरे की जानकारी मिलने के बाद स्कूल की अन्य टीचर्स भी वाशरूम जाने से बचने लगीं। हालांकि, एक बार फिर 10 दिसंबर को टीचर ने बल्ब में हिडन कैमरा देखा और इस बार उसने सीधे सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर कैमरा निकलवाया और पुलिस को सौंप दिया।

आरोपी का बयान

आरोपी ने बताया कि उसने एक किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में शुरू किया था और 22 सौ रुपए में हिडन कैमरा मंगवाया था। उसने यह भी कहा कि इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी।

आगे की कार्रवाई

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने नोएडा में हड़कंप मचा दिया है और सभी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!