Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टमाटरों की क्रेटो के नीचे गांजा छुपाकर दिल्ली ले जाने की कोशिश की थी। वह उड़ीसा से गांजा लेकर चला था, लेकिन रास्ता भटकने के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कंटेनर में करीब 205 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह दिल्ली के गाजीपुर में सप्लाई करना था।
टमाटर के डिब्बे के नीचे गांजा छुपाया गया था
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हरदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर 63 थाना पुलिस ने रविवार को एसजेएम कट के पास से एक गांजा तस्कर को कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया है. टमाटर की क्रेट के नीचे एक कंटेनर में करीब 205 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था. एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत नरका गांव निवासी 38 वर्षीय कासम दीन के रूप में हुई है
ये बैठक दिल्ली के ग़ाज़ीपुर में होने वाली थी
जिरह में आरोपी ने बताया कि उसे गांजा बिहार निवासी शक्ति सिंह और कार मालिक तसलीम निवासी ग्राम केरी, थाना तावडू, जिला न्यू मेवात, हरियाणा ने दिया था। दोनों ने ओडिशा से सस्ते में गांजा खरीदकर कंटेनर में लोड किया था। आरोपी को यह अलमारी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर में पहुंचानी थी और दोनों लोगों को वहीं मिलना था। लेकिन वह भटक गया, नोएडा पहुंच गया और एक चौकी पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उड़ीसा से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश तक फैला नेटवर्क
बताया जा रहा है कि शक्ति सिंह और तस्लीम उड़ीसा से कम कीमत में गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक कीमत पर सप्लाई करते हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है।
अभियुक्त कासम दीन की गिरफ्तारी और बरामदगी :अभियुक्त का विवरण:
कासम दीन (उम्र 38 वर्ष) पुत्र कालू खाँ, निवासी ग्राम नारका, थाना रामगढ, जनपद अलवर, राजस्थान। मु0अ0सं0 304/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम, थाना सैक्टर 63, नोएडा
1. 205 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 30 लाख रुपये)
2. गांजे की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक/कंटेनर नं0 एचआर 55 एएल 4795
गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री कपिल बालियान
2. उ0नि0 रंजीत सिंह
3. प्र0उ0नि0 राहुल कुमार
4. हे0का0 1274 विकास कुमार
5. हें0कां0 1246 सुबोध
6. हें0कां0 1501 वरूण चौधरी
7. कां0 2091 अंकित पंवार, थाना सैक्टर 63, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
नोएडा के सैक्टर 63 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कासम दीन को गिरफ्तार कर उसके पास से 205 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस तस्करी में प्रयुक्त ट्रक/कंटेनर भी जब्त कर लिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस टीम की इस सफलता के लिए सराहना की जा रही