नोएडा पुलिस कमिश्नर का हंटर: बिसरख SHO और ACP पर गिरी गाज; सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग मामले में बड़ी कार्रवाई

Noida Police Action: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बिसरख के SHO और ACP को हटाया। ला रेजिडेंशिया सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से हुई स्नैचिंग की घटना पर क्राइम मीटिंग में लिया कड़ा फैसला।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा पुलिस कमिश्नर का हंटर: बिसरख SHO और ACP पर गिरी गाज; सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग मामले में बड़ी कार्रवाई

नोएडा/ग्रेटर नोएडा: भारतीय टॉक न्यूज़:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की हाईराइज सोसायटियों में बढ़ते अपराध और पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। सोमवार देर रात आयोजित जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग में कमिश्नर ने अपराध के आंकड़ों और हालिया घटनाओं की समीक्षा की। इस दौरान थाना बिसरख के अंतर्गत आने वाली ला रेजिडेंशिया सोसाइटी (La Residencia Society) की घटना पर वे अधिकारियों पर जमकर बरसीं।

लिफ्ट के अंदर हुई थी दुस्साहसिक वारदात

बीते दिनों बिसरख थाना क्षेत्र की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला लिफ्ट के जरिए अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान एक अपराधी लिफ्ट में घुसा और महिला के गले से चेन झपटने का प्रयास किया। लिफ्ट जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की वारदात ने सोसायटियों में रहने वाले हजारों परिवारों के मन में सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

लापरवाही पर सीपी की दोटूक

क्राइम मीटिंग के दौरान जब इस मामले की चर्चा हुई, तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पाया कि स्थानीय स्तर पर गश्त और सूचना तंत्र पूरी तरह फेल रहा है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिणामस्वरूप, SHO मनोज सिंह और ACP दीक्षा सिंह को तत्काल पद से हटाते हुए लाइन हाजिर/स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए गए।

अपराधियों को चेतावनी, पुलिस को नसीहत

इस बड़ी कार्रवाई से जिले के सभी थानों में हड़कंप मच गया है। सीपी लक्ष्मी सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाएं और सोसायटियों के सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए आरडब्ल्यूए (RWA) के साथ तालमेल बिठाएं।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *