नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया थाना प्रभारियों का फेरबदल, बादलपुर थाने सहित कई थानों को मिले नए प्रभारी !

Noida: Police commissioner Laxmi Singh reshuffled the station incharges, many police stations including Badalpur police station got new incharges!

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया थाना प्रभारियों का फेरबदल, बादलपुर थाने सहित कई थानों को मिले नए प्रभारी !

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल से कई थानों को नए प्रभारी मिले हैं, जिसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना है।

 नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया थाना प्रभारियों का फेरबदल, बादलपुर थाने सहित कई थानों को मिले नए प्रभारी !
नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया थाना प्रभारियों का फेरबदल, बादलपुर थाने सहित कई थानों को मिले नए प्रभारी !

अमित कुमार भड़ाना बने बादलपुर के नए थाना प्रभारी

इस फेरबदल में फेज वन थाने के प्रभारी अमित कुमार भड़ाना को अब बादलपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अमित मान को फेज वन थाने की कमान सौंपी गई है। अमित मान अभी तक पुलिस लाइन में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

विनोद कुमार को मिली बीटा टू थाने की जिम्मेदारी

वहीं, कासना थाने के प्रभारी विनोद कुमार को अब बीटा टू थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धर्मेंद्र कुमार, जो पहले मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक थे, को भी नई जिम्मेदारी दी गई है, हालांकि उनकी नई तैनाती का उल्लेख खबर में नहीं किया गया है।

अपराध शाखा और आईटी सेल में भी हुए बदलाव

पुलिस लाइन में तैनात विद्युत गोयल को अब अपराध शाखा में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, बादलपुर के थाना प्रभारी अमरीश सिंह को आईटी सेल सेंट्रल नोएडा में स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस लाइन से भी हुई नई तैनाती

पुलिस लाइन से राकेश गौतम, विजय कुमार गौतम और हरेलाल मिश्रा को भी नई तैनाती मिली है। राकेश गौतम और विजय कुमार गौतम को आईटी सेल सेंट्रल नोएडा भेजा गया है, जबकि हरेलाल मिश्रा को थाना सेक्टर-142 में नई जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रशासनिक फेरबदल से नोएडा पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक गति आने की उम्मीद है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!