Noida / भारतीय टॉक न्यूज़:नोएडा की सड़कों पर लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक शातिर बदमाश को फेज दो कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आसिफ उर्फ आशिक उर्फ चीनी नामक एक बदमाश इलाके में सक्रिय है, जो लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाश के कब्जे से हथियार और चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान आसिफ उर्फ आशिक उर्फ चीनी के रूप में की है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा, कुछ कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए मोबाइल फोन चोरी के हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
किराए के मकान में रहता था और भीड़भाड़ में करता था चोरी
पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ मूल रूप से बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला है और वर्तमान में भंगले में किराए पर रह रहा था। वह ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को निशाना बनाता था और मौका मिलते ही उनके मोबाइल फोन और पैसे चुरा लेता था। इसके बाद वह चोरी किए गए मोबाइल फोन को बेचकर अवैध रूप से पैसे कमाता था।
मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में भी था शामिल
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी अनपढ़ है और पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। वह मादक पदार्थों, हथियार और दूसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराध भी कर चुका है। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, आसिफ पर लूट, चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।