नोएडा/ग्रेटर नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा देर रात ली गई क्राइम मीटिंग का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। कानून व्यवस्था में सुधार और हालिया आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तीन थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी?
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
🔸कृष्ण गोपाल शर्मा: जो अब तक सेक्टर-113 थाने की कमान संभाल रहे थे, उन्हें अब बिसरख थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। (बता दें कि बिसरख क्षेत्र में हाल ही में स्नैचिंग की घटनाओं पर कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जताई थी)।
🔸 डॉ. विपिन कुमार: इन्हें सेक्टर-113 थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
🔸 अमित खारी: निरीक्षक अमित खारी को एक्सप्रेसवे थाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता
क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है।
सत्यापन और स्ट्रीट क्राइम पर जोर
पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले सभी किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन (Verification) सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सड़कों पर होने वाले अपराध (स्ट्रीट क्राइम) जैसे चेन स्नैचिंग और मोबाइल लूट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को सुधारने के निर्देश भी दिए गए हैं।
*स्त्रोत: पुलिस कमिश्नरेट नोएडा (कानून एवं व्यवस्था अनुभाग)

