Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने एक बड़ी अंतरराज्यीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस ने हजारों किलोमीटर दूर श्रीनगर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-प्रथम) स्वतंत्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अशरफ भट्ट के रूप में हुई है, जो मूल रूप से श्रीनगर के पठान चौक स्थित जाफरान कॉलोनी का रहने वाला है। अशरफ भट्ट एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य था, जो दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी, धोखाधड़ी और ठगी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता था। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने के लिए कुख्यात था।
पुलिस को दे रहा था लगातार चकमा
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी अशरफ भट्ट लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसकी आपराधिक गतिविधियों और फरार होने के कारण उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जब वह पकड़ में नहीं आया, तो डीसीपी नोएडा ने उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
श्रीनगर में दबिश देकर दबोचा
न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद, सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस को पता चला कि अशरफ भट्ट श्रीनगर में छिपा हुआ है। इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और उसे श्रीनगर भेजा गया। बुधवार की रात, टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पठान चौक इलाके में दबिश दी और अशरफ भट्ट को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाने की तैयारी कर रही है। यहां उसे न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि गिरोह के पूरे नेटवर्क और चोरी किए गए वाहनों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।