Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार (पिस्टल, तमंचे, कारतूस), भारी मात्रा में अवैध शराब, गांजा जैसे मादक पदार्थ, चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए हैं। यह अभियान अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया था।
थाना सेक्टर 58: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक दिनेश मलिक ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डी-पार्क सेक्टर 62 के पास से विनय गौतम पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 45 पव्वे देसी शराब बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि विनय काफी समय से अवैध शराब बेचने के धंधे में लिप्त था।
थाना सेक्टर 126: तमंचे के साथ दो बदमाश दबोचे
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बीती रात सूचना के आधार पर आशीष पुत्र धर्मपाल और सुभाष पुत्र रोशन लाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध हथियार लेकर लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे थे।
थाना बिसरख: अवैध शराब और गांजे के साथ दो गिरफ्तार
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुद्धि पुत्र बहादुर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 28 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। आरोपी लंबे समय से अवैध शराब बेच रहा था। एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने गेंदालाल पुत्र पराग को 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गेंदालाल ने बताया कि वह काफी समय से गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था।
थाना सेक्टर 63: चोरी की बाइक और चाकू बरामद, दो गिरफ्तार
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बीती रात सूचना के आधार पर विवेक प्रताप सिंह और मोहित को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
थाना ईकोटेक-3: चाकू और अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस ने बीती रात सूचना के आधार पर शरीफ पुत्र मोहदीन को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। शरीफ लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था। एक अन्य मामले में, फरदीन को 25 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक तीसरी कार्रवाई में अमित कुमार को 27 पव्वे देसी शराब के साथ पकड़ा गया।
थाना दनकौर: पिस्टल, तमंचा, गांजा और शराब के साथ चार गिरफ्तार
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीती रात सूचना पर कार्रवाई करते हुए पवन पुत्र नरेंद्र को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पवन लूटपाट करने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था। एक अन्य मामले में, उपनिरीक्षक विपिन कुमार कनौजिया ने जगबीर उर्फ जग्गी को 850 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। तीसरी कार्रवाई में, उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अमित चौधरी को 47 पव्वे देसी शराब के साथ पकड़ा। वहीं, चौथी कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने भूदेव पुत्र बादल को एक देसी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
थाना जेवर: तमंचे के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र राघव पुत्र हरवीर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।