Noida Authority की लापरवाही ने ली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान; सेक्टर-150 में 40 फीट गहरे नाले को तोड़कर बेसमेंट में गिरी कार, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Noida Sector-150 Accident: गुरुग्राम से घर लौट रहे इंजीनियर युवराज मेहता की कार अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए पानी से भरे बेसमेंट में गिरी। परिजनों ने नोएडा प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप।

Bharatiya Talk
3 Min Read
Noida Authority की लापरवाही ने ली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान; सेक्टर-150 में 40 फीट गहरे नाले को तोड़कर बेसमेंट में गिरी कार, तड़प-तड़प कर हुई मौत

ग्रेटर नोएडा/नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-150 में शुक्रवार देर रात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत ने विकास के दावों की पोल खोल दी है। 27 वर्षीय युवराज मेहता अपनी मारुति ग्रैंड विटारा कार से गुरुग्राम स्थित ऑफिस से घर लौट रहे थे। घना कोहरा और सड़क किनारे सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण उनकी कार एटीएस ली-ग्रैंडिओस सोसाइटी के पास अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 40 फीट गहरे पानी से भरे बेसमेंट में जा गिरी।

आधे घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जंग

स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद युवराज कार के अंदर फंस गए थे। बताया जा रहा है कि वह करीब आधे घंटे तक अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर बाहर निकलने का रास्ता ढूंढते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन बेसमेंट की गहराई और पानी ज्यादा होने के कारण कोई तुरंत मदद नहीं कर सका। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर स्टेशन, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, वह अचेत हो चुके थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लोगों का गुस्सा

इस घटना ने सेक्टर-150 के निवासियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि नाले के किनारे न तो मजबूत बैरिकेडिंग है और न ही कोहरे में चमकने वाले रिफ्लेक्टर लगे हैं।

🔸चेतावनी अनसुनी: निवासियों का दावा है कि प्राधिकरण से कई बार लिखित शिकायत की गई थी कि यहाँ सुरक्षा बोर्ड लगाए जाएं।

🔸 दोबारा हुआ हादसा: महज एक सप्ताह पहले भी इसी जगह पर एक ट्रक गिरा था, लेकिन प्राधिकरण ने उससे कोई सबक नहीं लिया।

पिता की मांग: जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई

मृतक के पिता राजकुमार मेहता ने नॉलेज पार्क थाने में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने मांग की है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनका बेटा मेहनत कर घर लौट रहा था, लेकिन सिस्टम की लापरवाही ने उसे लील लिया।

बिंदुविवरण
मृतक का नामयुवराज मेहता (27 वर्ष), सॉफ्टवेयर इंजीनियर
हादसे का समय/स्थानशुक्रवार रात 12 बजे, सेक्टर-150 (एटीएस सोसाइटी के पास)
हादसे की गहराईकरीब 40-50 फीट गहरा बेसमेंट (पानी से भरा)
प्राधिकरण की चूकबैरिकेडिंग का अभाव, रिफ्लेक्टर न होना, खुला नाला
पुलिस कार्रवाईनॉलेज पार्क थाने में तहरीर, जांच शुरू

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *