Noida News : नोएडा के सेक्टर 30 में हुई लूट की घटना में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर ली है। यह घटना 23/12/2024 को हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची इस प्रकार है:
तबरेज पुत्र मौ0 अयाज (20 वर्ष)
दानिश पुत्र मौ0 अयाज (22 वर्ष)
शबनम पत्नी मौ0 अयाज (49 वर्ष)
सना पुत्री मौ0 अयाज (21 वर्ष)
हीना उर्फ हुस्नारा पुत्री मौ0 अयाज (26 वर्ष)
सहरीन उर्फ किन्जा पुत्री मौ0 अयाज (19 वर्ष)
रवीना पत्नी सद्दाम (24 वर्ष)
इनमें से तबरेज, दानिश, शबनम, सना, हीना और सहरीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी आरोपी दिल्ली और बिहार के रहने वाले हैं।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1,45,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों के कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही लूट की पूरी रकम 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर ली गई है। बरामद की गई वस्तुओं का विवरण इस प्रकार है:
तबरेज से: 22,500 रुपये और एक आधार कार्ड
दानिश से: 32,000 रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का एक वीजा कार्ड
सहरीन से: 16,000 रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड
सना से: 15,000 रुपये और एचडीएफसी बैंक का वीजा कार्ड
हीना से: 11,500 रुपये और फोर्टिस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कार्ड
शबनम से: 26,000 रुपये और आधार कार्ड
रवीना से: 22,000 रुपये और आधार कार्ड
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये पैसे अनस और एजाज ने खर्च करने के लिए दिए थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पता था कि ये पैसे सेक्टर-30 में हुई लूट के हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
इस सफलता में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों का योगदान रहा:
प्रभारी निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ल, थाना सेक्टर-20
निरीक्षक कैलाश नाथ, थाना सेक्टर-20
उपनिरीक्षक लाखन सिंह, थाना सेक्टर-20
इस त्वरित कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस की सराहना की जा रही है।