Noida Crime: नोएडा पुलिस ने दबोचे 100 से अधिक बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर चोर; 15 वाहन बरामद, सुल्तानपुर और राजस्थान से जुड़े हैं तार

Noida Police Action: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दो शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को एनआईबी चौकी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली-नोएडा से चोरी की गई 15 बाइक और स्कूटी बरामद।

Bharatiya Talk
3 Min Read
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने दबोचे 100 से अधिक बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर चोर; 15 वाहन बरामद, सुल्तानपुर और राजस्थान से जुड़े हैं तार

नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़ : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से एनआईबी चौकी बॉर्डर (खोडा रोड) के पास से दो शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने दबोचे 100 से अधिक बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर चोर; 15 वाहन बरामद, सुल्तानपुर और राजस्थान से जुड़े हैं तार

भीड़भाड़ वाले इलाकों में करते थे रेकी

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे नोएडा और दिल्ली के भीड़भाड़ वाले मार्केट, मेट्रो स्टेशन और कंपनियों की पार्किंग की रेकी करते थे। मौका मिलते ही मास्टर चाबी का उपयोग कर वाहन चोरी कर लेते थे। चोरी के वाहनों को वे ऐसी जगह छिपाते थे जहाँ लोगों का आना-जाना कम हो और समय-समय पर जगह बदलते रहते थे ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें।

100 से ज्यादा चोरियों का रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त अनुराग (निवासी सुल्तानपुर/दिल्ली) और देवदत्त शर्मा (निवासी अलवर/नोएडा) बेहद शातिर अपराधी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बरामद वाहनों में से 5 वाहनों की पहचान नोएडा के सेक्टर-76, सेक्टर-20, सेक्टर-58 और दिल्ली के गाजीपुर व जगतपुरी से चोरी के रूप में हो चुकी है।

लंबा आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अनुराग का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है, उस पर नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के 20 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त देवदत्त शर्मा पर बीटा-2, सेक्टर-39 और सेक्टर-58 सहित विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं।

नामउम्रमूल निवासीकुल मुकदमे
अनुराग25 वर्षसुल्तानपुर (UP) / दिल्ली20
देवदत्त शर्मा30 वर्षअलवर (राजस्थान) / नोएडा12

 

बरामद वाहनों की सूची

पुलिस ने इनके पास से चोरी की 12 स्प्लेंडर बाइक, 1 ग्लैमर और 2 स्कूटी (एक्टिवा व मेस्ट्रो) बरामद की हैं। इन वाहनों की कुल संख्या 15 है, जिनमें से कई के नंबर प्लेट गायब हैं या फर्जी हैं।

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *