Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : दिल्ली-एनसीआर के नोएडा से एक अत्यंत हृदय विदारक खबर सामने आई है, जहाँ सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में एक घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हादसे का विवरण
घटना उस समय हुई जब चंद्रभान (पुत्र जैनी) और उनके छोटे भाई राजू (पुत्र जैनी), जो मूल रूप से बुलंदशहर के निवासी थे और किराए के मकान की जगह स्वयं का घर खरीदकर चोटपुर कॉलोनी में रह रहे थे, अपने घर के सेप्टिक टैंक के पास थे।
#नोएडा दर्दनाक हादसा: सेफ्टी टैंक की स्लैब टूटने से बड़ा भाई चंद्रभान (40) गिरा टैंक में
🔸 छोटा भाई राजू (26) बचाने उतरा, दोनों की दम घुटने से मौत
🔸 पड़ोसी बचाव में आया, बेहोश होकर गिरा; अस्पताल में भर्ती
🔸 पुलिस-दमकल टीम ने स्लैब काटकर निकाला सभी को
🔸 शव पोस्टमॉर्टम के लिए… pic.twitter.com/7FyY7iQNeb— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) November 3, 2025
पहली दुर्घटना: बताया जा रहा है कि घर में बने सेप्टिक टैंक की पटिया टूट जाने के कारण चंद्रभान अचानक टैंक के अंदर गिर गए।
बचाव का प्रयास और दूसरी दुर्घटना: अपने भाई को संकट में देखकर, छोटे भाई राजू ने उसे बचाने के प्रयास में तुरंत टैंक में छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश, टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से राजू भी बाहर नहीं निकल सका।
दोनों भाई, जो खोड़ा में कार पेंटर का काम करते थे, की हालत बिगड़ती चली गई।
पड़ोसी ने की बहादुरी, खुद भी बाल-बाल बचा
जब भाइयों के गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी हेमंत दौड़े, तो उन्होंने भी तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की। हेमंत ने टैंक के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन जहरीली गैस के कारण वह भी दम घुटने लगा और टैंक में प्रवेश नहीं कर सके। समय रहते हुए पड़ोसी हेमंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया है।
शव निकालने का दर्दनाक ऑपरेशन
घटना की सूचना डायल-112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर के फर्श को काटकर दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला। निकाले जाने के बाद दोनों भाइयों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दोहरे हादसे के बाद मृतक भाइयों के परिवार में मातम का माहौल छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और घटना के कारणों की गहराई से जाँच कर रही है।

