स्वच्छता में चमका नोएडा: राष्ट्रपति ने सुपर स्वच्छ लीग में किया सम्मानित, बना देश का गोल्डन मॉडल सिटी

Noida shines in cleanliness: President honoured it in Super Swachh League, becomes the country's Golden Model City

Partap Singh Nagar
4 Min Read
स्वच्छता में चमका नोएडा: राष्ट्रपति ने सुपर स्वच्छ लीग में किया सम्मानित, बना देश का गोल्डन मॉडल सिटी

Noida News भारतीय टॉक न्यूज़: सर्वेक्षण 2024-25 में नोएडा ने ‘सुपर स्वच्छ लीग’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर स्वच्छता की नई मिसाल कायम की है। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नोएडा को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू, यूपी के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, और नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

 

चंडीगढ़ और मैसूर को पछाड़ा, बना गोल्डन सिटी

नोएडा ने 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चंडीगढ़ और मैसूर जैसे दिग्गज शहरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही नोएडा को ‘वाटर प्लस’ और ‘गार्बेज फ्री सिटी’ में 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में नोएडा को गोल्डन सिटी का खिताब भी मिला है, जो इसकी स्वच्छता और नवाचार की पहचान बन गया है।

राष्ट्रपति ने सराहा नोएडा मॉडल

राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने भाषण में नोएडा की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “नोएडा ने ‘रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल’ को केवल नारा नहीं, जीवनशैली बना लिया है।” उन्होंने नोएडा के कचरा प्रबंधन और जल संरक्षण प्रयासों को अन्य शहरों के लिए उदाहरण बताया और प्रतीकस्वरूप ‘अपशिष्ट से कला’ की सुंदर सारंगी भेंट की।

नोएडा की सफलता के पीछे है संगठित रणनीति

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने कहा कि, “यह पुरस्कार हमारे नागरिकों, सफाई कर्मियों और प्रशासन की साझी मेहनत का परिणाम है। हम स्वच्छता को सिर्फ सेवा नहीं, सामाजिक संस्कार मानते हैं।”

नोएडा की कई नवाचारी पहलें देशभर में चर्चा का विषय बनी हैं:

  • 411 एमएलडी क्षमता वाले 6 एसटीपी से ट्रीटेड वॉटर का उपयोग हरियाली के लिए
  • सेक्टर-54 और सेक्टर-91 में पुराने कचरा स्थलों को वेटलैंड में बदला गया
  • डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और सोर्स सेगरेगेशन का 100% क्रियान्वयन
  • अपशिष्ट पुनर्चक्रण इकाइयों का तेज़ी से विस्तार

नोएडा बना प्रेरणास्त्रोत, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ‘स्वच्छ शहर साझेदारी’ कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत नोएडा को मॉडल सिटी के रूप में चुना गया है जो कम प्रदर्शन वाले शहरों को मार्गदर्शन देगा। मंत्री ने कहा, “नोएडा ‘हर एक, स्वच्छ एक शहर’ के मंत्र का आदर्श उदाहरण है।”

स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 स्थित रेडिसन होटल में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ डॉ. लोकेश एम, अपर सीईओ संजय खत्री, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ अधिकारी एसपी सिंह, गौरव बंसल, आरके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *