नोएडा सुपरनोवा पार्किंग विवाद: कार से युवक को कुचलने वाले दबंग 12 घंटे में गिरफ्तार, इलाके में दहशत

Noida Supernova parking dispute: The bully who crushed the youth with his car was arrested within 12 hours, panic in the area

Partap Singh Nagar
4 Min Read
नोएडा सुपरनोवा पार्किंग विवाद: कार से युवक को कुचलने वाले दबंग 12 घंटे में गिरफ्तार, इलाके में दहशत

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : हाई-टेक सिटी नोएडा के पॉश इलाके में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जब पार्किंग विवाद को लेकर दो दबंगों ने एक युवक को अपनी कार से बेरहमी से टक्कर मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, नोएडा पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी 12 घंटे के भीतर ही सलाखों के पीछे पहुँच गए।

पार्किंग को लेकर जानलेवा हमला

यह घटना मंगलवार, 17 जून 2025 की देर रात थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि विपिन भाटी और मोनू भाटी नामक दो युवकों ने अपनी ग्लैंजा कार (HR51CL4800) से बलविंदर सिंह को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बलविंदर गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस का एक्शन मोड और त्वरित गिरफ्तारी

पीड़ित के भाई द्वारा लिखित शिकायत मिलते ही थाना सेक्टर-126 की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने आधुनिक तकनीक और मुखबिरों की सूचना के आधार पर घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर ही दोनों वांछित अभियुक्तों, विपिन भाटी उर्फ अंशू और मोनू भाटी को सेक्टर-94 के पुश्ता रोड से धर दबोचा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक प्रोफाइल

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उजागर की है। पहला आरोपी विपिन भाटी (23 वर्ष) बुलंदशहर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था। दूसरा आरोपी मोनू भाटी गौतमबुद्धनगर का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहता था। पुलिस इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जाँच कर रही है।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस का संदेश

थाना सेक्टर-126 में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109/352/351(2) के तहत मुकदमा (संख्या 93/25) दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया, “नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की गुंडागर्दी और दबंगई को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।” इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *