Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो कुख्यात वाहन चोरों, अनिल उर्फ अनीश पंवार और राजू सिंह उर्फ योगेश को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
रात के अँधेरे में करते थे वाहनों पर हाथ साफ
पुलिस की गिरफ्त में आए ये चोर इतने शातिर थे कि वे रात के समय दिल्ली-एनसीआर में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को पलक झपकते ही गायब कर देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे मास्टर चाबी, विशेष औजारों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर गाड़ियों के लॉक को कुछ ही मिनटों में तोड़ या अनलॉक कर देते थे। इसके बाद वे चोरी के वाहनों को अलग-अलग जगहों पर छिपा देते थे और बाद में उन्हें बेच देते थे।
चोरी के वाहनों और उपकरणों का जखीरा बरामद
पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई एक ब्रेजा कार, तीन मोटरसाइकिलें और दो स्कूटी बरामद की हैं। वाहनों के अलावा, उनके पास से गाड़ियों के लॉक तोड़ने वाले उपकरण, अलग-अलग गाड़ियों की 9 चाबियाँ, एक मास्टर चाबी, दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, तीन ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल) और वाहनों पर बदलने के लिए 6 फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।