नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से घायल, तीसरा साथी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

Noida: Two robbers injured in police encounter, third accomplice arrested, looted goods recovered

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से घायल, तीसरा साथी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और संदिग्ध लुटेरों के बीच एक मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोके जाने पर ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके तीसरे साथी को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने की फायरिंग

थाना फेस-1 पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात सेक्टर-15 के पीछे गंदे नाले की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, सेक्टर-16 की तरफ से एक ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन संख्या UP 16 PT 4682) आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने शक होने पर ई-रिक्शा को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रिक्शा भगाने का प्रयास किया। रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शा पलटने के बाद उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दो घायल, एक गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान विकास पुत्र हरिराम और आज़ाद पुत्र हरदयाल के रूप में हुई है। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर उनके तीसरे साथी सरताज पुत्र गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया।

लूटा गया मोबाइल, नकदी और अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार और घायल आरोपियों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, ₹3900 नकद, वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा, एक .315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में थाना फेस-1 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है ताकि उनके अन्य अपराधों का पता लगाया जा सके।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!