Noida News : एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिटबुल डॉग ने एक नाबालिग बच्चे पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज!
कुत्तों को लेकर सरकारी विभागों की आदेशो को नजरअंदाज किया जा रहा हैं। पिटबुल नस्ल के पालतू की कन्फर्मेशन के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को नोएडा पुलिस ने पत्र लिखा
पूरा मामला क्या है
पुलिस को दी शिकायत संतोष ने बताया कि वह सोहरखा गांवों की रहने वाली है 14 मई शाम को उनका बेटा अपनी मम्मी के घर गया जो की किराये के मकान में रहती है मकान मालिक पिटूबल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है उसी दौरान अभिषेक के कुत्ते ने शिवम् पर हमला करके उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया । कुत्ते ने उनके बेटे को पाँच जगह से काटा है पेट , हाथ , जहाँ घाव हो गए हैं इशलिये बच्चे को अस्पताल में इलाज भर्ती कराना पड़ा । लेकिन कुत्ते मलिक कुत्ते के मुँह पर मजल नहीं पहनाते हैं जिसकीं वजह से वो भोगते और फिर हमला कर देते हैं ।
कुत्ते द्वारा बच्चे को काट कर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-113 पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बाइट- एडीसीपी
भारत सरकार ने घातक हमलों के बाद खतरनाक मानी जाने वाली कुत्तों की कुछ नस्लों के आयात, प्रजनन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है। कौन सी नस्लें: पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोसबोएल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता, कोकेशियान शेफर्ड कुत्ता, दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता, टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ़्स , रॉटवीलर, टेरियर्स, रोड्सियन रिजबैक, वुल्फ डॉग्स, कैनारियो, अकबाश, मॉस्को गार्ड, केन कोरसो और बैंडोग।