Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के जुनेदपुर गांव के निवासी ने नोएडा का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। सेक्टर-41 निवासी और ज्ञानश्री स्कूल (सेक्टर-127) के 14 वर्षीय छात्र समर नागर ने दिल्ली की जूनियर फुटबॉल टीम में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया है। यह नन्हा खिलाड़ी अब बी.सी. रॉय ट्रॉफी 2025 में दिल्ली की ओर से मैदान में उतरने को तैयार है।
इस जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 19 जुलाई से अमृतसर में हो रहा है, जिसके लिए दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ने राजधानी में एक मेगा ट्रायल आयोजित किया था। 850 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में समर ने अपने हुनर और खेल कौशल से सिर्फ 30 चुने गए खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
ट्रायल के बाद 15 दिनों की कठिन ट्रेनिंग और अभ्यास मैचों की श्रृंखला चली, जिसमें समर ने सुदेवा फुटबॉल क्लब मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर शानदार प्रदर्शन किया। उनकी मेहनत और जज़्बे ने चयन समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मुख्य चयनकर्ता नागेंद्र सिंह को बेहद प्रभावित किया। इसी के चलते समर को 20 सदस्यीय दिल्ली टीम में शामिल कर ऑफिशियल जर्सी प्रदान की गई।
समर की इस सफलता के पीछे उनकी प्रतिदिन की कड़ी मेहनत और सेक्टर-50 स्थित बाइचुंग भूटिया फुटबॉल अकादमी में मिल रही विश्वस्तरीय ट्रेनिंग का बड़ा योगदान है। उनके कोच और ट्रेनर्स ने शुरुआत से ही उनकी तकनीक और फुर्ती पर काम किया है।
समर के पिता सत्येंद्र नागर भावुक होकर कहते हैं,”समर ने सिर्फ हमारा ही नहीं, पूरे नोएडा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इतने छोटे से उम्र में राष्ट्रीय टीम में जगह पाना किसी सपने से कम नहीं।”
समर अब लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी कहानी बताती है कि अगर इरादा मजबूत हो और मेहनत सच्ची, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।