Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब टेस्ट देने के लिए जिले में केवल एक ही नहीं, बल्कि दो विकल्प मौजूद होंगे। सोमवार से दादरी बाईपास रोड पर स्थित वाईबी बिल्डर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को भी अधिकृत कर दिया गया है, जहां लोग अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे।
इससे पहले, पूरे जिले में केवल बिसाहड़ा में एकमात्र सेंटर संचालित हो रहा था, जिससे कई लोगों को टेस्ट स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही थी। अब नए सेंटर के शुरू होने से न सिर्फ विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि लोगों को समय की भी बचत होगी।
टेक्निकल टीम कर रही पोर्टल में बदलाव
उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने जानकारी दी कि शासन से इस सेंटर को शुरू करने की अनुमति शुक्रवार को ही मिली है। वेबसाइट और पोर्टल पर जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं ताकि लोग जल्द से जल्द नए सेंटर को भी स्लॉट बुकिंग के लिए चुन सकें।
टेस्ट प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं
हालांकि सेंटर भले ही नया हो, लेकिन टेस्ट देने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी। आवेदकों को पहले एआरटीओ कार्यालय जाकर बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद पोर्टल पर टेस्ट के लिए स्लॉट बुक किया जाएगा। फिर तय दिनांक पर दादरी बाईपास रोड स्थित नए सेंटर पर जाकर टेस्ट देना होगा।
जल्द खुलेंगे और तीन सेंटर
अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले समय में जिले में तीन और ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खोले जाने की तैयारी है। इससे टेस्ट की उपलब्धता और सुगमता में और सुधार होगा।