NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू

NTPC Pyawali: Grand event of continuous Ramayana recitation and continuous light started at Shri Sankat Mochan Hanuman Temple, Pyawali village

Bharatiya Talk
3 Min Read
NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू

Greater  Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर शक्ति पीठ प्यावली में हनुमान जन्म उत्सव तक एक महीने चलने वाला अखंड श्री रामचरितमानस पाठ और अखंड ज्योति का आयोजन 16 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हनुमान जन्म उत्सव पर विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन 10 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

 NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू
NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू

मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू:

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर शक्ति पीठ प्यावली के मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्म उत्सव तक 24 घंटे दिन रात एक माह तक अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं अखंड ज्योति का आयोजन किया गया है। यह धार्मिक आयोजन 16 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और अगले एक महीने तक चलेगा। इस दौरान मंदिर में लगातार रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा और अखंड ज्योति प्रज्वलित रहेगी।

 NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू
NTPC प्यावली : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्यावली गांव में अखंड रामायण पाठ एवं अखंड ज्योति का भव्य आयोजन शुरू

भव्य कलश यात्रा का आयोजन:

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पूरे गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव की परिक्रमा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर इस कलश यात्रा में अपना सहयोग दिया।

हनुमान जन्म उत्सव पर विशेष कार्यक्रम:

मंदिर समिति ने हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर 10 अप्रैल 2025 को एक विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे और भक्तगण पूरी रात भगवान हनुमान के भजनों का आनंद लेंगे। इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी ग्राम वासियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।

आयोजन में प्रमुख लोग:

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के महंत दामोदर आचार्य, मंदिर समिति के अध्यक्ष रोहित एडवोकेट, लाल मूलचंद, कमल, बंटी, भरत शर्मा, रामबीर पाल, विजय पंडित, विपिन और अन्य कई प्रमुख लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ग्राम वासियों ने भी इस आयोजन में अपना सक्रिय योगदान दिया है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *