एनएक्‍स वन (NX-One) प्रोजेक्‍ट विवाद: ऑफ‍िस स्‍पेस और पार्किंग न मिलने पर खरीदारों का जोरदार हंगामा

NX-One project dispute: Buyers create ruckus over not getting office space and parking

Partap Singh Nagar
3 Min Read
एनएक्‍स वन (NX-One) प्रोजेक्‍ट विवाद: ऑफ‍िस स्‍पेस और पार्किंग न मिलने पर खरीदारों का जोरदार हंगामा

Greater Noida west / भारतीय टॉक न्यूज़: पूर्व में किए गए वादों से मुकरना और प्रोजेक्‍ट में अधिक पैसा कमाने की लालच में मनमानी करना अब कुछ बिल्‍डरों की आम फितरत बन चुकी है। ऐसा ही एक ताजा मामला एनएक्‍स वन कामर्शियल प्रोजेक्‍ट में सामने आया है, जहां बुक किए गए ऑफ‍िस स्‍पेस और खासकर पार्किंग की सुविधा न मिलने से नाराज खरीदारों ने जोरदार हंगामा किया।

 एनएक्‍स वन (NX-One) प्रोजेक्‍ट विवाद: ऑफ‍िस स्‍पेस और पार्किंग न मिलने पर खरीदारों का जोरदार हंगामा
एनएक्‍स वन (NX-One) प्रोजेक्‍ट विवाद: ऑफ‍िस स्‍पेस और पार्किंग न मिलने पर खरीदारों का जोरदार हंगामा

समस्या क्या है?

नाराज लोगों ने बताया कि एनएक्‍स वन (NX-One) कामर्शियल प्रोजेक्‍ट में बिल्‍डर के द्वारा बड़ी संख्‍या में, लगभग 1200 ऑफ‍िस स्‍पेस बनाए गए हैं। हालांकि, खरीदारों का आरोप है कि इन ऑफ‍िस स्‍पेस के अनुपात में पर्याप्‍त पार्किंग की सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई गई है। वाणिज्यिक परियोजना होने के कारण यहां दुकान या आफ‍िस खोलने वाले लोगों और उनके यहां आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग एक अनिवार्य आवश्‍यकता है।

बिल्‍डर पर वादाखिलाफी का आरोप

खरीदारों का कहना है कि परियोजना शुरू होने के समय बिल्‍डर द्वारा उन्‍हें ऑफ‍िस स्‍पेस के साथ-साथ पार्किंग की सुविधा देने का स्‍पष्‍ट वादा किया गया था। लेकिन बाद में बिल्‍डर ने कथित तौर पर मनमाने ढंग से पार्किंग के लिए तय किए गए स्‍थान को ‘कॉमन ऐरिया’ घोषित कर दिया। लोगों का मानना है कि बिल्‍डर के इस कदम से आने वाले समय में पार्किंग को लेकर आए दिन गंभीर समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा।

नाराज लोगों का प्रदर्शन

बिल्‍डर की इस वादाखिलाफी और मनमानी से गुस्‍साए सैकड़ों खरीदार एनएक्‍स वन कामर्शियल प्रोजेक्‍ट के गेट पर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान, अपनी नाराजगी जताते हुए कई लोगों ने अपनी गाड़‍ियां प्रोजेक्‍ट के मुख्‍य गेट के सामने ही पार्क कर दीं, जिससे कुछ समय के लिए अव्‍यवस्‍था की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई।

खरीदारों की प्रमुख मांग

हंगामा कर रहे लोगों की प्रमुख मांग है कि बिल्‍डर पूर्व में किए गए अपने वादों का पालन करे। उनकी मांग है कि ऑफ‍िस स्‍पेस खरीदने वाले सभी लोगों को आवश्‍यकतानुसार पर्याप्‍त पार्किंग की सुविधा दी जाए। लोगों का कहना है कि कामर्शियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स में पार्किंग कोई लक्‍जरी नहीं, बल्कि एक मूलभूत आवश्‍यकता है जिसे बिल्‍डर नजरअंदाज नहीं कर सकता।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!