बिसरख में प्राधिकरण की जमीन पर कब्‍जा: सीईओ के आदेश के बाद कार्रवाई से जमीन कब्‍जा मुक्‍त

Occupation of authority's land in Bisrakh: After the order of CEO, the land was freed from occupation

Partap Singh Nagar
2 Min Read
बिसरख में प्राधिकरण की जमीन पर कब्‍जा: सीईओ के आदेश के बाद कार्रवाई से जमीन कब्‍जा मुक्‍त


Greater Noida News :
बिसरख क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्‍जा करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां कालोनाइजर गरीब लोगों को जाल में फंसाकर अवैध कालोनियां बना रहे हैं। कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें शामिल होकर गलत खेल खेल रहे हैं। पहले भी कई बार कार्रवाई हुई है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से यह खेल शुरू हो जाता है।

 

सीईओ का आदेश और कार्रवाई

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के आदेश के बाद शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई। उन्होंने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

कार्रवाई का विवरण

बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-322, 323, 324, 325, 331, 332 व 333) में फैली इस जमीन पर अवैध कालोनी बनाने की कोशिश हो रही थी। राजेश निम, रोहित गुप्ता और राजीव कुमार की टीम ने जेसीबी और डंफर का इस्तेमाल करते हुए तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में अवैध निर्माण को ढहा दिया।

आर्थिक प्रभाव

इस जमीन की कीमत करोड़ों में है, और कालोनाइजर इससे व्यापक आर्थिक लाभ उठा चुके हैं। जीएम एके सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल जमीन को वापस लाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह भविष्य में ऐसे अतिक्रमणों को रोकने का भी संदेश देता है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!