Dadri News /भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की 1209वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को दादरी शहर में उत्साह और गर्व का माहौल रहा। गुर्जर विद्या सभा सहित कई सामाजिक संगठनों ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें सम्राट मिहिर भोज के शौर्य और सनातन धर्म की रक्षा में उनके योगदान को याद किया गया।
शहर के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में दिन की शुरुआत हवन-पूजन के साथ हुई। गुर्जर विद्या सभा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुति दी। इस अवसर पर गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामचरण नागर, देवेंद्र टाइगर, ईश्वर भाटी, सुमन भाटी, जीतू भाटी, प्रधानाचार्य मिलाप सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर किशोर कुमार, राजेश नागर और विशाल नागर सहित समाजवादी राष्ट्रप्रवक्ता राजकुमार भाटी , श्याम सिंह भाटी , समाजवादी छात्र सभा के नेता मोहित नागर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
धर्म और राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प
इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर के नेतृत्व में एक विशाल ‘जन चेतना रैली’ का आयोजन किया। महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी ने बताया कि यह रैली बादलपुर गेस्ट हाउस से शुरू होकर दादरी मिहिर भोज डिग्री कॉलेज तक पहुंची, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली में शामिल हुए पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने सम्राट मिहिर भोज को केवल देश का ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का भी एक महान रक्षक बताया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमें राष्ट्र और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। उनके विचारों से प्रेरित होकर उपस्थित युवाओं ने देश और धर्म की रक्षा के लिए सदैव आगे रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, वरिष्ठ समाजसेवी नेपाल कसाना, सम्राट मिहिर भोज के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।