Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा, 22 अगस्त, जुलाई माह में डेल्टा वन की सर्विस रोड पर एक युवती की हत्या एक सनकी युवक द्वारा की गई थी, जो युवती से एकतरफा प्यार करता था। जब युवती की सगाई की खबर युवक को मिली, तो उसने युवती पर सगाई तोड़ने का दबाव डाला। युवती के इनकार करने पर युवक ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना सूरजपुर पुलिस और सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से हत्या के आरोपी अंकित सिंह भाटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 7 जुलाई 2024 को हुई थी, जब युवती अपने काम से घर लौट रही थी।
आरोपी की पहचान
अंकित सिंह भाटी, जो 25 वर्ष का है, ग्राम सुनपेडा, थाना ककौड़, बुलंदशहर का निवासी है। वर्तमान में वह आंटी फार्म, कुलेसरा, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह युवती से प्यार करता था, लेकिन जब उसकी सगाई तय हो गई, तो उसने उसे सगाई तोड़ने के लिए कई बार दबाव डाला।
हत्या का तरीका
अंकित ने 7 जुलाई 2024 को डेल्टा-1 सर्विस रोड पर युवती को अकेला पाकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसने अवैध हथियार को आईटीबीपी जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में छिपा दिया था।
अभियोग और बरामदगी
अंकित के खिलाफ मु0अ0सं0 369/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. और धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।