नोएडा में शादियों में मेहमान बनकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

2 Min Read
नोएडा में शादियों में मेहमान बनकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

 

Noida News : नोएडा: थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो शादियों में मेहमान बनकर शामिल होता था और वहां से कीमती गहने व नकदी चुराता था। आरोपी का नाम नितेश सिसौदिया है, जो कि ग्राम कडिया, थाना बोडा, जनपद राजगढ़, मध्य प्रदेश का निवासी है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, 9 अगस्त 2024 को स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नितेश को सेक्टर 73 मुखिया मार्केट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी किए गए आभूषण और एक लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

चोरी की योजना और गिरफ्तारी:

पुलिस पूछताछ में नितेश ने बताया कि उसने 12 जुलाई 2024 को सेक्टर-74 के एक मैरिज होम में चोरी करने के उद्देश्य से मेहमान बनकर प्रवेश किया था। उसने वहां काफी समय बिताकर यह पता लगाया कि शादी में कीमती सामान, गहने और नकदी कहाँ रखी गई है। मौका पाकर उसने गहने और कुछ नकदी चुरा ली और फरार हो गया।

इससे पहले भी, नितेश ने थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में इसी तरह की चोरी की थी, जिसके लिए वह 16 जुलाई 2024 को जेल गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद, वह चोरी किए गए आभूषणों को बेचने की योजना बना रहा था।

अपराध का इतिहास:

नितेश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
मु0अ0स0-0275/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना इकोटैक-3 गौतमबुद्धनगर।
मु0अ0स0-0295/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना सेक्टर-113 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण:

 01 सोने का हार
– 01 जोड़ी सोने के कंगन
– 01 सोने का मांग टीका
– 01 सोने की नथ
– 01 जोड़ी कान के झुमके
– 02 जोड़ी चांदी की पायल
– 1,00,000 रुपये नगद

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version