Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस थानों में सालों से धूल फांक रहे और कबाड़ बन चुके वाहन अक्सर एक बड़ी समस्या होते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ अभियान को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। थाना बादलपुर पुलिस ने एक सफल नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से 189 सीजशुदा वाहनों का निस्तारण कर 22 लाख 36 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य थानों को अतिक्रमण मुक्त करना और लावारिस वाहनों का सही तरीके से निस्तारण करना है। इसी क्रम में, थाना बादलपुर में 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किए गए 189 वाहनों की नीलामी का आयोजन किया गया। इन वाहनों की कानूनी समयावधि पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस ने माननीय न्यायालय से नीलामी की अनुमति प्राप्त की।
नीलामी में शामिल थे दोपहिया से लेकर ट्रैक्टर तक
इस नीलामी में कुल 189 वाहन शामिल थे, जिनमें वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला थी। इनमें 155 मोटरसाइकिल, 05 स्कूटर, 10 स्कूटी, 08 कार, 01 ट्रैक्टर, 03 टेम्पू, 01 कैंटर, 01 छोटा हाथी, 02 जुगाड़ और 03 ई-रिक्शा शामिल थे। नीलामी से पहले, प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) कार्यालय द्वारा सभी वाहनों का मूल्यांकन कराया गया और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
दो बोलीदाताओं ने जीती सबसे बड़ी बोली
थाना परिसर में आयोजित नीलामी में कई इच्छुक बोलीदाताओं ने भाग लिया और वाहनों के लिए बोली लगाई। इस दौरान सबसे ऊंची बोली अमरोहा के लक्ष्मीनगर निवासी नागेश त्यागी और गाजियाबाद के वेव सिटी निवासी प्रदीप कुमार द्वारा लगाई गई। दोनों ने संयुक्त रूप से सभी वाहनों के लिए कुल 22 लाख 36 हजार रुपये की अंतिम बोली लगाकर उन्हें अपने नाम किया।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय (सेंट्रल नोएडा), थाना प्रभारी बादलपुर और परिवहन कार्यालय के अधिकारियों समेत एक गठित टीम मौके पर मौजूद रही ताकि नीलामी निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ की यह सफलता अन्य थानों के लिए भी एक मिसाल है।