ऑपरेशन ‘मुस्कान’: नोएडा पुलिस ने टेक्नोलॉजी से ढूंढ निकाले 100 गुमशुदा स्मार्टफोन, मालिकों के चेहरे पर लौटी खुशी

Operation 'Muskaan': Noida Police uses technology to find 100 lost smartphones, bringing joy to owners

Bharatiya Talk
3 Min Read
ऑपरेशन 'मुस्कान': नोएडा पुलिस ने टेक्नोलॉजी से ढूंढ निकाले 100 गुमशुदा स्मार्टफोन, मालिकों के चेहरे पर लौटी खुशी

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) :  त्योहारों के मौसम से पहले नोएडा पुलिस ने 100 लोगों और उनके परिवारों को एक बड़ी खुशी दी है। एक विशेष अभियान के तहत, पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के 100 से अधिक खोए हुए स्मार्टफोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। अपने खोए हुए फोन को वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की।

यह सफल ऑपरेशन नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की सेंट्रल सर्विलांस सेल और थाना फेस-2 की संयुक्त टीम ने मिलकर चलाया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) शैव्या गोयल की देखरेख में की गई। टीम ने आधुनिक सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इन फोनों को ट्रैक किया और उन्हें बरामद किया।

 ऑपरेशन 'मुस्कान': नोएडा पुलिस ने टेक्नोलॉजी से ढूंढ निकाले 100 गुमशुदा स्मार्टफोन, मालिकों के चेहरे पर लौटी खुशी

कैसे और कहाँ खोए थे ये फोन?

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि ये मोबाइल किसी आपराधिक घटना का हिस्सा नहीं थे, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में अलग-अलग जगहों पर गुम हुए थे। इनमें से कई फोन भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजारों, मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में खरीदारी के दौरान धक्का-मुक्की या झुकते समय जेब से गिर गए थे।

इसके अलावा, एक बड़ी संख्या उन मोबाइलों की थी जो यात्रा के दौरान ऑटो, बस, टैक्सी या मेट्रो में छूट गए थे। कई मामले ऐसे भी थे जहाँ बाइक या ई-रिक्शा पर सफर करते समय ब्रेकर पर झटके लगने से फोन जेब से निकलकर गिर गए। कुछ फोन कारीगरों और मजदूरों द्वारा काम खत्म होने पर कार्यस्थल पर ही भूल जाने की वजह से गुम हुए थे। वहीं, कुछ लोग पार्क में टहलते, व्यायाम करते या खेलते समय अपने फोन गंवा बैठे थे। बच्चों द्वारा गेम खेलते समय या धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में भी कुछ फोन छूट गए थे।

पुलिस ने पेश की भरोसे की मिसाल

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेंट्रल नोएडा जोन के विभिन्न थानों में इन मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। इन रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम ने एक-एक कर सभी फोनों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया। पुलिस का यह प्रयास न केवल लोगों के कीमती सामान को वापस दिलाने में सफल रहा, बल्कि इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी और मजबूत हुआ है। अपने खोए हुए फोन को वापस पाकर लोगों ने नोएडा पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *