Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने बरौला, सालारपुर, भंगेल और हाजीपुर में अवैध अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।

इस भ्रमण में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी और भूलेख विभाग के विशेष कार्याधिकारीगण श्री क्रान्तिशेखर सिंह और श्री अरविन्द कुमार, तथा सिविल विभाग के उप महाप्रबन्धक श्री विजय रावल भी उपस्थित थे।
डॉ. लोकेश ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ग्राम सालारपुर में खसरा संख्या 595-596, 601 से 609, 723 से 752, 779 और 780 पर अत्यधिक अवैध निर्माण हो चुका है। इसी तरह, ग्राम भंगेल में खसरा संख्या 217, 221, 223, 225 और 226 पर भी अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। ग्राम हाजीपुर में खसरा संख्या 412 पर भी अतिक्रमण देखा गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राधिकरण की भूमि पर किए गए सभी अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों की निरंतर निगरानी रखने के लिए भी कहा, ताकि भविष्य में ऐसे अतिक्रमणों को रोका जा सके।