बंबावड में उमड़ेगा समाज : मां पन्नाधाय गुर्जरी के बलिदान और राजा जैतसिंह की जयंती पर , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि

People will gather in Bambawad: On the sacrifice of mother Panna Dhay Gurjari and the birth anniversary of Raja Jait Singh, Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya will be the chief guest

Partap Singh Nagar
3 Min Read
बंबावड में उमड़ेगा समाज : मां पन्नाधाय गुर्जरी के बलिदान और राजा जैतसिंह की जयंती पर , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: आगामी 23 मार्च 2025 को बंबावड में एक महत्वपूर्ण गुर्जर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन मां पन्नाधाय गुर्जरी के अमर बलिदान की स्मृति और उनकी 535वीं जयंती के साथ-साथ गुर्जर गौरव राजा जैतसिंह जी की 310वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस गरिमामय समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्रीमान केशव प्रसाद मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद आदरणीय सुरेंद्र नागर जी करेंगे।

सम्मेलन का आयोजन और उद्देश्य

यह भव्य गुर्जर सम्मेलन राजा नैनसिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अशोक नागर जी, संस्थापक जगतसिंह नागर जी, मुख्य संरक्षक श्यामेंद्र ओमपाल प्रमुख जी, और सचिव व मीडिया प्रभारी गुर्जर अरुण भाटी सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीगण और गुर्जर समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मां पन्नाधाय गुर्जरी के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करना और राजा जैतसिंह जी के गौरवशाली इतिहास को याद करना है। साथ ही, यह आयोजन समाज के लोगों को एकजुट करने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित होगा।

मुख्य अतिथियों का आगमन और कार्यक्रम का समय

गुर्जर सम्मेलन का आयोजन 23 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे ग्राम बंबावड स्थित आम्रपाली स्कूल में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का आगमन होगा, जो गुर्जर समाज के लिए एक विशेष सम्मान की बात है। उनके साथ राज्यसभा सांसद आदरणीय सुरेंद्र नागर जी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और अपने विचारों से समाज को प्रेरित करेंगे।

जन जागरूकता अभियान और समाज से अपील

राजा नैनसिंह ट्रस्ट के पदाधिकारियों और गुर्जर समाज के सहयोग से एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग पहुंच सकें। ट्रस्ट की ओर से सभी गुर्जर बंधुओं और माताओं से विनम्र अपील की गई है कि वे निश्चित समय पर आम्रपाली स्कूल, बंबावड पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और अपने मुख्य अतिथियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुनकर लाभान्वित हों। यह सम्मेलन न केवल ऐतिहासिक महत्व का है, बल्कि यह समाज की एकता और गौरव को प्रदर्शित करने का भी एक सुनहरा अवसर है।

अतः, सभी गुर्जर समाज के लोगों से अनुरोध है कि वे 23 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे आम्रपाली स्कूल, बंबावड में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराएं और इस ऐतिहासिक गुर्जर सम्मेलन को सफल बनाएं।

बंबावड में उमड़ेगा समाज : मां पन्नाधाय गुर्जरी के बलिदान और राजा जैतसिंह की जयंती पर , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
बंबावड में उमड़ेगा समाज : मां पन्नाधाय गुर्जरी के बलिदान और राजा जैतसिंह की जयंती पर , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!