आस्था से खिलवाड़: ग्रेटर नोएडा में वेज बिरयानी की जगह आई चिकन, महिला ने किया वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट मालिक हिरासत में

Playing with faith: Chicken was served instead of veg biryani in Greater Noida, woman made the video viral, restaurant owner arrested

Partap Singh Nagar
2 Min Read
आस्था से खिलवाड़: ग्रेटर नोएडा में वेज बिरयानी की जगह आई चिकन, महिला ने किया वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट मालिक हिरासत में

 

Greater Noida West/ भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक महिला की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। नवरात्र के दौरान एक युवती ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन उसे गलती से नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई। पहली बाइट खाते ही महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिससे उसे गहरा सदमा लगा। इस घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पीड़िता का बयान: कभी नहीं खाया नॉनवेज

वायरल वीडियो में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने जीवन में कभी भी नॉनवेज नहीं खाया है। रेस्टोरेंट की लापरवाही के कारण उसे गलत खाना परोस दिया गया, जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उसने इस घटना पर दुख और नाराजगी व्यक्त की है और रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!