Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। बाजार में खप चुकी और एक्सपायर हो चुकी शराब और बीयर को नए फर्जी स्टिकर लगाकर दोबारा बेचने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। थाना बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-3 स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।
गोपनीय सूचना पर छापेमारी और बड़ी बरामदगी
पुलिस और आबकारी विभाग को लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से यह गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-3 के एक आवासीय परिसर में बने गोदाम में अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर, संयुक्त टीम ने सी-429, सेक्टर-03 स्थित गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के अंदर का नजारा देखकर टीम भी हैरान रह गई। मौके से 1911 पेटी बीयर (कुल 45,855 केन/बोतल), 435 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब और 56 फर्जी स्टिकर बरामद किए गए। जांच में पता चला कि बरामद की गई अधिकांश शराब और बीयर एक्सपायरी डेट की थीं।
मुनाफे के लिए गोरखधंधा: सस्ते में खरीदकर, फर्जी स्टिकर लगाकर बेचता था
पुलिस ने मौके से अभियुक्त सचिन कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया, जो अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। पूछताछ में सचिन ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। उसने बताया कि वह उन शराब और बीयर को दुकानों से बेहद सस्ते दामों पर खरीदता था, जो साल 2024-2025 में बिक नहीं पाती थीं या एक्सपायर हो जाती थीं। इसके बाद, वह उन पर 2025-2026 की एक्सपायरी डेट वाले फर्जी स्टिकर चिपकाकर उन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था।
कानूनी कार्रवाई और पुलिस का बयान
इस मामले में थाना बिसरख में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 429/2025 दर्ज किया गया है। उस पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 338/339/316 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने इस कार्रवाई को अवैध शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ इस तरह का सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।