ग्रेटर नोएडा के कवि अमित शर्मा ने कतर में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा, विदेशी धरती पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

Poet Amit Sharma from Greater Noida spread the glory of Indian culture in Qatar, patriotism resonated on foreign soil

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा के कवि अमित शर्मा ने कतर में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा, विदेशी धरती पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा स्थित सैनी गाँव के निवासी कवि अमित शर्मा ने अपनी हालिया कतर काव्य यात्रा के दौरान भारतीय साहित्य और संस्कृति का परचम लहराया है। नॉर्थ इंडियंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों सहित स्थानीय साहित्य प्रेमियों ने बड़ी आत्मीयता से भाग लिया, जिससे यह आयोजन भारत और कतर के बीच एक मजबूत सांस्कृतिक सेतु के रूप में यादगार बन गया।

 ग्रेटर नोएडा के कवि अमित शर्मा ने कतर में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा, विदेशी धरती पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

कवि अमित शर्मा ने अपनी प्रभावशाली कविताओं के माध्यम से सभागार में मौजूद श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी रचनाओं में राष्ट्रप्रेम की ऊष्मा और मानवीय संवेदनाओं का कोमल स्पर्श स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। कतर की धरती पर जब उनके शब्द गूंजे, तो सभागार बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस आयोजन ने न केवल भारतीय संस्कृति की महक को विदेशी धरती तक पहुँचाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी कविता की गरिमा को भी स्थापित किया।

अन्य कलाकारों ने बांधा समां

इस भव्य कवि सम्मेलन में “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के विजेता और सेलेब्रिटी कवि सुरेश अलबेला ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं, राजस्थान की कवयित्री आयुषी राखेचा ने अपने मधुर गीतों से एक अमिट छाप छोड़ी। श्रोताओं ने इस कार्यक्रम को ‘आत्मा से जुड़ा अनुभव’ बताते हुए कहा कि यह उनके लिए लंबे समय तक अविस्मरणीय रहेगा।

आयोजकों और कवि का वक्तव्य

अपनी इस सफल यात्रा पर कवि अमित शर्मा ने कहा, “यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। क़तर की पावन भूमि पर अपनी मातृभूमि भारत की कविताओं का स्वर पहुँचाना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। यह सफलता केवल मेरा व्यक्तिगत गर्व नहीं, बल्कि पूरे भारतीय साहित्य जगत का सम्मान है।”

 ग्रेटर नोएडा के कवि अमित शर्मा ने कतर में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा, विदेशी धरती पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

नॉर्थ इंडियंस एसोसिएशन कतर के अध्यक्ष ललित पाण्डेय जी ने कहा कि यहाँ बहुत लंबे समय बाद कोई हिंदी कवि सम्मेलन हुआ है और किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि अश्लीलता के इस दौर में इतना स्वस्थ मनोरंजन भी हो सकता है। यह काव्य यात्रा भारत और कतर के सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा देने वाली एक ऐतिहासिक पहल साबित हुई है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *