ईद उल-अजहा से पहले गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की सक्रियता, जारचा, दादरी, बीटा-2 में शांति संवाद, अफवाहों से बचने की अपील

Police active in Gautam Buddha Nagar before Eid ul-Azha, peace dialogue in Jarcha, Dadri, Beta-2, appeal to avoid rumors

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ईद उल-अजहा से पहले गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की सक्रियता, जारचा, दादरी, बीटा-2 में शांति संवाद, अफवाहों से बचने की अपील

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: आगामी ईद उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में, पुलिस कमिश्नर सुश्री लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन और पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) श्री साद मिया खान की देखरेख में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन

ये महत्वपूर्ण बैठकें थाना जारचा, दादरी और बीटा-2 में आयोजित की गईं। थाना जारचा एवं दादरी में आयोजित शांति समिति की बैठकों की अध्यक्षता अपर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) श्री सुधीर कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त-द्वितीय (ग्रेटर नोएडा) सुश्री सौम्या सिंह ने संयुक्त रूप से की। वहीं, थाना बीटा-2 में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार ने बैठक का आयोजन किया। इन सभी बैठकों में संबंधित क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों, विभिन्न धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।

नागरिकों से संवाद और सौहार्द की अपील

बैठकों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी से ईद उल-अजहा का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ मनाने का आग्रह किया। साथ ही, इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई बयान न दे या ऐसे किसी संदेश का प्रसार न करे जिससे किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे या सामाजिक सद्भाव बिगड़े।

अफवाहों और दुष्प्रचार के विरुद्ध कठोर चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व अफवाहें फैलाने, सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने या किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार करने का प्रयास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त किया कि ईद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद और सुसज्जित है।

पुलिस की जनता से विशेष अपील

इस अवसर पर पुलिस ने नागरिकों से कुछ विशेष अपीलें भी कीं:

🔸 किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे बढ़ाएं।

🔸किसी भी संदिग्ध गतिविधि या समस्या की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

🔸 त्यौहार को पारंपरिक उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

समन्वय से शांतिपूर्ण पर्व का लक्ष्य

इन शांति समिति की बैठकों का मुख्य उद्देश्य पुलिस और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बेहतर तालमेल और संवाद स्थापित करना था, ताकि ईद उल-अजहा का पवित्र पर्व संपूर्ण जिले में शांति, सुरक्षा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *