Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में 17-18 जुलाई 2025 की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी महबूब पुत्र सलीम, निवासी बाम्बे कॉलोनी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है।

पुलिस की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि यह मुठभेड़ रात्रि गश्त के दौरान हुई जब पुलिस ने एक संदिग्ध सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (DL1ZB4079) को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने पर कार कच्चे रास्ते में फंस गई। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
बरामद हुई चोरी की सामग्री और अवैध हथियार
गिरफ्तार बदमाश महबूब के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और बिजली के ट्रांसफार्मर से चोरी की गई दो कॉइल और एक एंगल बरामद किया है। इसके अलावा, मुठभेड़ में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त महबूब का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे:
मु.अ.सं. 168/2025, धारा 303(2) BNS व 136(1)(ग) विद्युत अधिनियम, थाना बादलपुर
मु.अ.सं. 187/2025, धारा 303(2) BNS व 136(1)(ग) विद्युत अधिनियम, थाना बादलपुर
मु.अ.सं. 514/2017, धारा 504 IPC, थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद
पुलिस की सख्ती से बढ़ी बदमाशों की मुश्किल
एडीसीपी कठेरिया ने कहा कि पूछताछ में और भी चोरी व लूट के मामलों का खुलासा हो सकता है। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी कार्रवाइयों को और तेज़ी से अंजाम दिया जाएगा।