दादरी में पुलिस मुठभेड़: मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

Police encounter in Dadri: Two accused of murderous attack on medical store operator injured by bullet, arrested

Bharatiya Talk
3 Min Read
दादरी में पुलिस मुठभेड़: मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्र में मंगलवार, 30 सितंबर 2025 की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों आरोपी कुछ दिन पहले एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए जानलेवा हमले में शामिल थे।

क्या है पूरा मामला?

थाना दादरी पुलिस शाहपुर जाने वाले रास्ते पर पेरिफेरल हाईवे के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे रुकने के बजाय बाइक मोड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

घायल बदमाशों की पहचान दादरी के ही रहने वाले राज कुमार पुत्र विनोद (निवासी मोहल्ला गौतमपुरी) और साजिद पुत्र हनीफ (निवासी नीलकंठ कॉलोनी) के रूप में हुई है। साजिद एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर पहले से ही लूट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे दोनों पेंटर का काम करते हैं और दादरी के गगन विहार निवासी विनोद पुत्र रघुवीर सिंह के घर पर पेंटिंग कर रहे थे। उसी विनोद ने उन्हें 50,000 रुपये का लालच देकर एक मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के लिए उकसाया था।

आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि इस हमले में उनके साथ दो और साथी, एजाज मेवाती उर्फ जहरू और कुनाल उर्फ कपिल भी शामिल थे। पुलिस अब इन दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दे रही है।

बरामदगी

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

🔸दो अवैध तमंचे .315 बोर

🔸 दो जिंदा और दो खोखा कारतूस .315 बोर

🔸एक सर्जिकल ब्लेड

🔸एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल

पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम

इस सफल ऑपरेशन और घटना के त्वरित अनावरण के लिए ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (DCP) ने थाना दादरी की पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *