थाना दनकौर में पुलिस मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Police encounter in Dankaur police station: Two vicious robbers arrested, illegal weapons recovered

Partap Singh Nagar
4 Min Read
थाना दनकौर में पुलिस मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: दनकौर, ग्रेटर नोएडा: थाना दनकौर पुलिस ने 7 अगस्त 2025 की देर शाम बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) गेट के पास एक पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मारुति सियाज कार बरामद की है।

क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दनकौर पुलिस बीआईसी गेट के पास बने अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मारुति सियाज कार को रुकने का इशारा किया गया। कार में सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय गाड़ी को तेजी से भगाना शुरू कर दिया।

पुलिस टीम ने जब कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान 38 वर्षीय विपिन यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आगरा का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के ब्रह्मपुरी में रह रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसके दूसरे साथी विवेक शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले का निवासी है और फिलहाल नोएडा के ममूरा में रह रहा था।

बरामदगी और आपराधिक तरीका

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर के अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति सियाज कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। ये लोग खुद को डाक पार्सल या कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर भोले-भाले राहगीरों को अपनी कार में लिफ्ट देते थे। इसके बाद चेकिंग के बहाने उनका कीमती सामान और नकदी एक लिफाफे में रखवाकर धोखे से बदल देते थे। यदि कोई व्यक्ति इनका विरोध करता तो ये तमंचे के बल पर लूटपाट कर उसे किसी सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो जाते थे।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

घायल अभियुक्त विपिन यादव एक शातिर अपराधी है और उस पर पहले से भी लूट के कई मामले दर्ज हैं:

🔸 थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर: मुकदमा अपराध संख्या 957/2018, धारा 392/411

🔸थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर: मुकदमा अपराध संख्या 453/2018, धारा 392/411

🔸 थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली: मुकदमा अपराध संख्या 104/2022, धारा 392

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मान रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *