Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की सक्रियता के चलते मंगलवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस ने 15 और 16 जुलाई की मध्यरात्रि को चौगानपुर गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान कुख्यात बदमाश मोहित उर्फ लगड़ा को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया और पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे मोहित के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान:
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोहित उर्फ लगड़ा, पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम रामगढी, थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलंदशहर (हाल पता: ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक तृतीय, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है।
बरामदगी:
पुलिस ने उसके पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है:
एक चोरी की मोटरसाइकिल,एक मोबाइल फोन,एक .315 बोर का अवैध तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस
घायल बदमाश को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
मोहित का आपराधिक इतिहास:
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहित उर्फ लगड़ा के खिलाफ कुल 16 संगीन मामले दर्ज हैं, जो चोरी, लूट, हथियारों का अवैध उपयोग, और नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों से जुड़े हैं। उस पर विभिन्न थानों में निम्नलिखित धाराओं के तहत केस दर्ज हैं:
धारा 380/411 भादवि: चोरी और चोरी के माल को रखने का मामला
धारा 414 भादवि: चोरी का सामान छिपाने से संबंधित
धारा 3/25 और 4/25 आर्म्स एक्ट: अवैध हथियार रखने का अपराध
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट: मादक पदार्थों से जुड़ा अपराध
धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस: भारतीय दंड संहिता के नए प्रावधानों के तहत मामले
पुलिस का बयान:
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी।
जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।