Noida News : नोएडा के सेक्टर 30 में एक उद्योगपति के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों के साथ रविवार सुबह नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लाख रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़ का विवरण
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस, स्वाट/सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर लुटेरे बदमाशों की तलाश में जुटी थी। 29/12/2024 को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 30 में घटना को अंजाम देने वाले बदमाश स्पलेंडर मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। सामने से आ रहे मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस को चेकिंग करते देख डीएलएफ नाले की तरफ अंधेरे में भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान
घायल बदमाशों की पहचान अनस पुत्र अयाज, शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन, समीर पुत्र सलीम और एजाज आलम पुत्र मो0 जमील के रूप में हुई है।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-20 के मु0अ0सं0 415/2024 धारा 309(4)/331(6)/140(4) बीएनएस से सम्बंधित लूटा हुआ माल/कैश 2 लाख 5 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि बरामद हुआ। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर, स्कूटी जुपिटर, 4 अवैध तमंचे, 6 खोखा कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और जोमेटो ई-रिक्शा भी बरामद हुए।
बदमाशों का विवरण
- अनस पुत्र अयाज, उम्र 20 वर्ष, निवासी दिल्ली, मूल पता बिहार।
- शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन, उम्र 22 वर्ष, निवासी नोएडा, मूल पता बिहार।
- समीर पुत्र सलीम, उम्र 19 वर्ष, निवासी नोएडा, मूल पता बिहार।
- एजाज आलम पुत्र मो0 जमील, उम्र 20 वर्ष, निवासी नोएडा, मूल पता बिहार।
बरामद सामान का विवरण
- 2 लाख 5 हजार रुपये नकद।
- पीड़ित के पति का आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि।
- जोमेटो ई-रिक्शा।
- स्कूटी जुपिटर।
- चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस।
- 04 तमंचे .315 बोर, 5 जिंदा कारतूस .315 बोर और 6 खोखा कारतूस .315 बोर।
आपराधिक इतिहास
शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है।