Noida News/ BharatiyaTalk News : गौतमबुद्धनगर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात थाना सेक्टर-113 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। एफएनजी रोड पर वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक सुजुकी स्कूटी को रुकने का इशारा किया। स्कूटी सवार युवक रुकने की बजाय स्कूटी मोड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया।
जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो बदमाश ने अपनी जान बचाने और पुलिस को डराने के इरादे से उन पर सीधी फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
कौन है घायल अपराधी?
घायल बदमाश की पहचान फराज पुत्र मोहम्मद असलम के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के खाई खेड़ा का रहने वाला है। फराज एक कुख्यात और शातिर किस्म का अपराधी है। नोएडा के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 13 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है, जो उसके संगठित अपराध में शामिल होने का संकेत है।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने घायल फराज को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ है:
🔸 एक .315 बोर का देसी तमंचा
🔸 एक जिंदा कारतूस
🔸छह अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन (संभवतः लूटे हुए)
🔸घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की स्कूटी
एडीसीपी नोएडा, सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल अपराधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की और गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।