Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: थाना फेस-1 क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस की मुठभेड़ में एक अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई सेक्टर-14 के पास चेकिंग के दौरान की गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की। संदिग्ध के भागने की कोशिश के दौरान उसकी बाइक फिसल गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान संजीव उर्फ गोलू (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक अवैध .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल (UP16 CW 3153) और तीन चोरी/लूट के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों में एक फोन थाना फेस-1 में दर्ज मुकदमा संख्या 298/2025 से जुड़ा हुआ पाया गया है।
संजीव उर्फ गोलू पर पहले से ही नोएडा के थाना सेक्टर-20 और थाना सेक्टर-24 में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।