Greater Noida News: आज शुक्रवार को देर शाम ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश की पहचान रवि और दीपक निवासी मुथते हाथरस के रूप में हुई है। बदमाश के ऊपर मुकदमे दर्ज है। इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

अपने को घिरता देख पुलिस पर किया फायर
आज बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस अभियुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश के अनुसार जाँच अभियान जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज ग्राम 14 जून को बिसरख थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान 1 मोटर साइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का इशारा किया गया पर वो रुके नहीं और तेजी से मोटर साइकिल को दौड़ाने लगे पुलिस टीम द्वारा जब उनका पीछा किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम का जान से माने से फायरिंग की। अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम की तरफ़ से की गई। जिसमें बदमाशों के पैर लगी और बाद जिन्हें उपचार है नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया ।
चेकिंग के दौरान थाना बिसरख पुलिस व लूट/चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, 18,850 रूपये व अवैध हथियार बरामद।
बाइट-एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ! https://t.co/AukFjZmqca pic.twitter.com/epiqLCXyXv
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 14, 2024
पूछताछ के दौरान
दोनों बदमाशों हास्पिटल ले जाएगा पुलिस की पूछताछ के द्वारा बताया उनका नाम दीपक और रवि है। यह मुथते हाथरस के ही रहने वाले हैं। यह लोग लूट के राजी से घूम रहे थे। इनके पास से 1 चोरी की मोटर साइकिल, 11 अवैध तमंचा, 300 बंदर काटे और 18 हजार 850 रुपए अन्य।