ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल; बाइक पर सवार होकर करते थे लूट

Bharatiya Talk
3 Min Read
Police encounter with two miscreants in Greater Noida, both injured; Used to rob while riding a bike

Greater Noida News:  आज शुक्रवार को देर शाम ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश की पहचान रवि और दीपक निवासी मुथते हाथरस के रूप में हुई है। बदमाश के ऊपर मुकदमे दर्ज है। इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल; बाइक पर सवार होकर करते थे लूट
Police encounter with two miscreants in Greater Noida, both injured; Used to rob while riding a bike

 

अपने को घिरता देख पुलिस पर किया फायर

आज बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस अभियुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश के अनुसार जाँच अभियान जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज ग्राम 14 जून को बिसरख थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान 1 मोटर साइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का इशारा किया गया पर वो रुके नहीं और तेजी से मोटर साइकिल को दौड़ाने लगे पुलिस टीम द्वारा जब उनका पीछा किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम का जान से माने से फायरिंग की। अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम की तरफ़ से की गई। जिसमें बदमाशों के पैर लगी और बाद जिन्हें उपचार है नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया ।

पूछताछ के दौरान

दोनों बदमाशों हास्पिटल ले जाएगा पुलिस की पूछताछ के द्वारा बताया उनका नाम दीपक और रवि है। यह मुथते हाथरस के ही रहने वाले हैं। यह लोग लूट के राजी से घूम रहे थे। इनके पास से 1 चोरी की मोटर साइकिल, 11 अवैध तमंचा, 300 बंदर काटे और 18 हजार 850 रुपए अन्य।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!