Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना फेस-2 पुलिस और सेंट्रल रैपिड टेक्टिकल (सीआरटी) टीम के संयुक्त ऑपरेशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर सेक्टर 93 कट के निकट की गई, जहां से टीम ने 26.5 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, और तस्करी में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण निम्नलिखित है:
🔸 चंदन राव (24 वर्ष), निवासी सेक्टर 66, ममूरा, नोएडा
🔸अजीम (22 वर्ष), निवासी बी-98, तिगड़ी एक्सटेंशन, नोएडा
🔸शमीम (28 वर्ष), निवासी अकबरपुर, थाना तुगलकाबाद, दिल्ली
🔸बन्टी कुमार (28 वर्ष), निवासी ग्राम कालोली, थाना अनुपशहर, बुलंदशहर
🔸 सूरज राव (29 वर्ष), मूल निवासी जीजीखान रोड, अबुलमोदी, कोलकाता, वर्तमान पता सेक्टर 66, ममूरा, नोएडा
बरामद मादक पदार्थ एवं अन्य सामग्री
कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न प्रकार का गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहन बरामद हुए:
🔸 गांजा: 2 किलोग्राम ओजी गांजा, 8 किलोग्राम शिलोंग गांजा, 16.5 किलोग्राम मेंगो गांजा
🔸 मोटरसाइकिलें: टीवीएस राइडर (DL3SFQ2639), स्प्लेंडर (UP16CN9825), होंडा एसपी (DL3SFN5727)
तस्करी का हाईटेक तरीका और नेटवर्क
डीसीपी सेंट्रल नोएडा, श्री शक्तिमोहन अवस्थी ने खुलासा किया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपने तस्करी के नेटवर्क और कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि वे थाईलैंड से ‘ओजी गांजा’ तथा शिलांग व अन्य पहाड़ी इलाकों से ‘शिलोंग’ और ‘मेंगो’ किस्म का गांजा मंगवाते थे। इस खेप को एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न रिटेलरों तक पहुंचाकर ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ये तस्कर लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे और आपसी संवाद के लिए व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैक न हो सके। गांजे की डिलीवरी के लिए वे मोटरसाइकिलों का उपयोग करते थे।
कानूनी कार्रवाई और पुलिस का अगला कदम
सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फेस-2 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस ऑपरेशन को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों को पूरी मुस्तैदी से जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।