गौतम बुद्ध नगर में PET-2025 परीक्षा की तैयारी पूरी, 40 केंद्रों पर डीएम की पैनी नजर, नकल पर होगी सख्त कार्रवाई

Preparations for PET-2025 exam complete in Gautam Buddha Nagar, DM keeping a close watch on 40 centers, strict action will be taken on copying

Partap Singh Nagar
3 Min Read
गौतम बुद्ध नगर में PET-2025 परीक्षा की तैयारी पूरी, 40 केंद्रों पर डीएम की पैनी नजर, नकल पर होगी सख्त कार्रवाई

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 (PET) के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। आगामी 6 और 7 सितंबर, 2025 को जनपद के 40 विभिन्न केंद्रों पर होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) मेधा रूपम ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 गौतम बुद्ध नगर में PET-2025 परीक्षा की तैयारी पूरी, 40 केंद्रों पर डीएम की पैनी नजर, नकल पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक में डीएम मेधा रूपम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक ऑफिसर और केंद्र व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि UPSSSC द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मूलभूत सुविधाएं, विशेषकर सीसीटीवी कैमरे, पूरी तरह से क्रियाशील हों। उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इस पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर न ले जा सके।

 गौतम बुद्ध नगर में PET-2025 परीक्षा की तैयारी पूरी, 40 केंद्रों पर डीएम की पैनी नजर, नकल पर होगी सख्त कार्रवाई

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों को आयोग के दिशानिर्देशों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू और मानकों के अनुरूप हो सके।

बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी प्रवीन रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक ऑफिसर और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *