Gautam Buddha Nagar : हाल के महीनों में देखा गया है कि आमजन के मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर अनजान या अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को कस्टम विभाग, नार्कोटिक्स विभाग, या सीबीआई अधिकारी बताता है और कहता है कि आपके दस्तावेज एक कोरियर में मिले हैं, जिसमें ड्रग्स, कागजात, कपड़े, आधार कार्ड, और सिम कार्ड जैसी आपत्तिजनक सामग्री है। यह सिम कार्ड और आधार विभिन्न बैंकों में केवाईसी के लिए उपयोग किए गए हैं और उन खातों में करोड़ों का लेन-देन हुआ है। इसके बाद, वे आपको पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट देने का वादा करते हैं ताकि कोई अन्य एजेंसी आपको परेशान न करे।
डराने का तरीका:
संदिग्ध व्यक्ति आपको एफआईआर दर्ज होने और सक्षम न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी होने का डर दिखाते हैं। वे अपनी फर्जी विभागीय आईडी दिखाते हैं जिससे आमजन डर कर उनकी बातों पर विश्वास कर लेते हैं। इसके बाद, वे आपको स्काइप या व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल पर जोड़ते हैं और कानूनी कार्यवाही का डर दिखाते हैं। इस दौरान, वे पीड़ित को किसी एक कमरे में वीडियो कॉल पर निरुद्ध कर लेते हैं और किसी भी पारिवारिक सदस्य से मिलने या बात करने की अनुमति नहीं देते।
धनराशि की ठगी:
संदिग्ध व्यक्ति पीड़ित से बातचीत करते समय उसके खाते की डिटेल और धनराशि जान लेते हैं और कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर उसकी धनराशि को अपने बताए खाते में ट्रांसफर कराते हैं। यदि पीड़ित द्वारा कोई धनराशि फिक्स डिपॉजिट की गई है तो उसे भी तुड़वाकर अपने बताए खाते में ट्रांसफर कराते हैं।
पुलिस की कार्यवाही:
गौतमबुद्धनगर साइबर क्राइम थाना ने इस प्रकार की लगभग 10 घटनाओं की एफआईआर दर्ज की है और जांच जारी है। अब तक की गई जांच में पाया गया है कि यह कृत्य राजस्थान के जयपुर, भीलवाड़ा, और बीकानेर के सक्रिय साइबर अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस टीम ने राजस्थान में जाकर कुछ अहम सुराग प्राप्त किए हैं और जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
जागरूकता अभियान:
साइबर क्राइम नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए websitehttp://www.cybercrime.gov.in , फेसबुक पेज http://www.facebook.com/profile.php?id=61562001383825, व्हाट्सएप ग्रुप, और समाचार पत्रों में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा, सोसाइटी, स्कूल, और कॉलेज में जाकर आमजन और बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
आप इसके सम्बन्ध में नजदीकी पुलिस थाने मे तुरन्त शिकायत करे, डायल 112 पर भी पुलिस से कॉल कर मदद ले सकते है अथवा साइबर हेल्पलाइन न 1930 पर भी कॉल करे। अपने घर में मौजूद अन्य सदस्यो अथवा रिश्तेदारो को भी इसके विषय में अवश्य जानकारी दें ।
सावधानियाँ:
1. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी पहन कर किए जा रहे कॉल पर यकीन करने से पहले उक्त मोबाइल नंबर और बताए गए नाम व पद की जांच करें।
2. व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल के विषय में जानकारी साझा करने से पहले निकटवर्ती साइबर सेल या संबंधित विभाग से जांच करें।
3. गूगल पर मोबाइल नंबर डालकर सर्च न करें क्योंकि साइबर अपराधी फर्जी हेल्पलाइन नंबर अपलोड कर सकते हैं।
4. अगर आपके द्वारा कोई पार्सल नहीं भेजा गया है तो ऐसे कॉल पर यकीन न करें।
5. अगर आपके आधार की आईडी या आपके नाम से कोई बैंक खाता खोले जाने की बात कही जा रही हो तो उसे तत्काल ब्लॉक कराएं।
6. अगर आपके खिलाफ NBW या वारंट जारी होने की बात कही जा रही हो तो नजदीकी पुलिस थाने में जाकर जानकारी एकत्र करें।
7. व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग या हवाला की बात कही जाए तो यकीन न करें।
8. किसी भी सरकारी संस्था द्वारा व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल द्वारा वर्दी धारण कर किसी आमजन को डराया या धमकाया नहीं जाता।
9. अगर व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते की जांच के उपरांत कोई पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट की बात की जाती है तो यह निश्चित तौर पर साइबर फ्रॉड है।
10. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करें।11- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको What’s app call या video call कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में नजदीकी पुलिस थाने मे तुरन्त शिकायत करे, डायल 112 पर भी पुलिस से कॉल कर मदद ले सकते है अथवा साइबर हेल्पलाइन न 1930 पर भी कॉल करे। अपने घर में मौजूद अन्य सदस्यो अथवा रिश्तेदारो को भी इसके विषय में अवश्य जानकारी दें ।
साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहना और किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत पुलिस को सूचित करना आवश्यक है। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जारी की गई इन सावधानियों का पालन कर आप साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकते हैं।