नोएडा एयरपोर्ट के लिए रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: रुंधी और चोला के बीच बनेगा 61 किमी लंबा नया रूट

Lokesh kumar
3 Min Read
नोएडा एयरपोर्ट के लिए रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: रुंधी और चोला के बीच बनेगा 61 किमी लंबा नया रूट

 

 

Noida International Airport : नोएडा एयरपोर्ट की रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए हरियाणा के रुंधी रेलवे स्टेशन और उत्तर प्रदेश के चोला रेलवे स्टेशन के बीच 61 किलोमीटर लंबा नया रूट बिछाने की योजना बनाई जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने इस रूट को अपने मास्टर प्लान में शामिल करने की संस्तुति दे दी है और रेलवे इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में जुटा हुआ है।

61 किमी लंबा नया रूट

नोएडा एयरपोर्ट के लिए रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: रुंधी और चोला के बीच बनेगा 61 किमी लंबा नया रूट
नोएडा एयरपोर्ट के लिए रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने एक व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट पर हरियाणा के रुंधी रेलवे स्टेशन से दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के चोला रेलवे स्टेशन के बीच 61 किमी लंबा नया रूट तैयार किया जाएगा। यह रूट एविएशन हब के किशोरपुर गांव के नजदीक से गुजरने के कारण यीडा ने इसमें बदलाव की मांग की थी ताकि एविएशन हब दो हिस्सों में न बंटे।

भूमिगत रूट का निर्माण

ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एविएशन हब को दो हिस्सों में बंटने से बचाने के लिए 61 किमी लंबे रूट में से 10 किमी हिस्से को भूमिगत बनाया जाएगा। यह भूमिगत रूट नोएडा एयरपोर्ट पर बनने वाले भूमिगत जीटीसी से होकर गुजरेगा। इससे दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट से आने वाले यात्री सीधे नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंच सकेंगे।

यात्री और मालगाड़ी संचालन

नए रूट पर यात्री गाड़ियों के साथ ही मालगाड़ी का भी संचालन होगा, जिससे कार्गो टर्मिनल पर माल की ढुलाई भी संभव हो सकेगी। जीटीसी पर नमो भारत रेल का स्टेशन भी होगा और इसके साथ ही बस कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

यीडा के सेक्टरों से होकर गुजरेगा रूट

रुंधी और चोला के बीच बनने वाला यह रूट यीडा के सेक्टरों से होकर गुजरेगा। कार्गो टर्मिनल के नजदीक यीडा के मास्टर प्लान 2041 में मल्टी परपज यूज के लिए सेक्टर प्रस्तावित हैं, जिनमें खासतौर से लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग संबंधित गतिविधियां होंगी। यमुना एक्सप्रेस वे और यमुना नदी को पार करते हुए यह रूट हरियाणा में प्रवेश करेगा।

आगे की प्रक्रिया

यमुना प्राधिकरण ने इस रूट के लिए संस्तुति कर दी है और इसे अपने मास्टर प्लान 2041 में शामिल करेगा। रेलवे इस रूट के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस प्रकार, नोएडा एयरपोर्ट की रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह नया रूट एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे यात्री और माल ढुलाई दोनों में सुविधा होगी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!