Noida News : नोएडा में आयोजित ऋषिपाल केसरी टाइटल 2024 प्रतियोगिता में नेवी के पहलवान पुष्पेंद्र ने महाराष्ट्र के पृथ्वीराज को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता को 51,000 रुपये का इनाम दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 60 कुश्तियों का आयोजन पुरुष पहलवानों के बीच हुआ।
महिला वर्ग की प्रतियोगिता
महिलाओं की कुश्तियों में भी जोरदार मुकाबले हुए, जिनमें लगभग 50 कुश्तियां लड़ी गईं। महिला वर्ग की विजेता नीतिका नजबगढ़ रहीं, जिन्होंने रविता कुमारी एसएसबी को मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में बाल पहलवानों के लिए भी कुश्तियों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 मुकाबले हुए।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इसे गौरवान्वित किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, पूर्व आईएएस और भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एनपी सिंह, पूर्व मंत्री श्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक श्री जोगिंदर अवाना, गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ श्री प्रदीप कुमार चौबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल पंवार, नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्री विजय रावल, हिंद केसरी और दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश पहलवान, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर श्री जेपी सिंह छाबड़ी और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी शामिल थे।
सम्मानित गुरु खलीफाएं और रेफरी
दंगल के दौरान गुरु खलीफाओं को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रेफरी के रूप में श्री नेत्रपाल, श्री नवल किशोर, श्री जगवीर, श्री प्रवीण दहिया, और श्री अनिल एसएसबी प्रमुख रहे। इस आयोजन ने कुश्ती के प्रति लोगों की रुचि को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।