सचिन पायलट ने पैतृक गांव वैदपुरा में की गोवर्धन पूजा, पिता राजेश पायलट की समाधि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Sachin Pilot performed Govardhan Puja in his ancestral village Vaidpura and paid tribute to his father Rajesh Pilot at his samadhi.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
सचिन पायलट ने पैतृक गांव वैदपुरा में की गोवर्धन पूजा, पिता राजेश पायलट की समाधि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट बुधवार को गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर अपने पैतृक गांव ग्रेटर नोएडा स्थित वैदपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार और पुत्र के साथ पूर्ण पारंपरिक रीति-रिवाज से गोवर्धन पूजा की। इसके बाद उन्होंने अपने पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 सचिन पायलट ने पैतृक गांव वैदपुरा में की गोवर्धन पूजा, पिता राजेश पायलट की समाधि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

सचिन पायलट के दिल्ली से वैदपुरा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नोएडा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने डीएनडी फ्लाईओवर पर फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।

इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि सचिन पायलट का अपने गांव और क्षेत्र से गहरा लगाव है। वह हर साल गोवर्धन पूजा और अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर वैदपुरा जरूर आते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनसे आत्मीय रूप से जुड़ी हुई है और उन्हें देश के एक उभरते हुए कद्दावर नेता के रूप में देखती है।

तंवर ने कहा कि पायलट ने हमेशा युवाओं, किसानों और मजदूरों के हितों का समर्थन किया है और राजस्थान में भी पार्टी संगठन में कई युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं।

पायलट के स्वागत कार्यक्रम के दौरान बबली नागर, देविंदर भाटी, हरेंद्र शर्मा, सोनू प्रधान, जितेंद्र चौधरी, महेश तंवर समेत कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *